कई नमाज़े क़ज़ा हो जाना
⭕आज का सवाल नंबर ३२१७⭕
अगर किसी की कई नमाज़े क़ज़ा हो गयी तो क्या करे ?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا مسلما
क़ज़ा नमाज़ पढने में जहां तक हो सके जल्दी से सब की क़ज़ा पढ़ ले, हो सके तो हिम्मत करके एक ही वक़्त सब की क़ज़ा पढ़ ले।
मौत का कोई भरोसा नहीं।
ये ज़रूरी नहीं की ज़ोहर की क़ज़ा ज़ोहर के वक़्त पढ़े, और असर की क़ज़ा असर के वक़्त।
और अगर बहोत सी नमाज़े कही महीने या कई बरस की क़ज़ा हो तो उनकी क़ज़ा में भी जहा तक हो सके जल्दी करे।
एक एक वक़्त २-२, ४-४ नमाज़े क़ज़ा पढ़ लिया करे।
अगर कोई मजबूरी या लाचारी हो तो खैर एक वक़्त एक ही नमाज़ को क़ज़ा सही, ये बहोत कम दर्जे की बात है।
📕बहिश्ती ज़ेवर मरदों के लिए सफा १८५
و الله اعلم بالصواب
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.