कुरबानी के जानवर की उम्र और पहचान

कुरबानी के जानवर की उम्र और पहचान

⭕आज का सवाल ३२३०⭕

कौन से जानवर की कितनी उम्र क़ुरबानी के लिए जरुरी है ?
और उमर मुकम्मल होने की क्या पहचान है ?
और दांत गिर गए हो या दांत ही न आये हो उसकी क़ुरबानी दुरुस्त है ?

🔵जवाब🔵

حامدا و مصلیا مسلما

कुरबानी का जानवर बकरा बकरी घेटा, घेटी है तो एक साल.
गाय, भैंस, पाड़ा हो तो दो साल.
और ऊंट है तो ५ साल मुकम्मल होना ज़रूरी है।

अलबत्ता दुंबा और घेटा ६ महीने का हो तो १ साल के घेटों के दरमियान छोड़ दिया जाए तो देखने में उसके हाईट और मोटापे की वजह से १ साल का मालूम होता हो तो उसकी क़ुरबानी भी दुरुस्त है।

जानवर क़ुरबानी के लाईक है या नहीं उसकी पहचान दांत से होती है, अगर बकरे में नीचे के दो दांत है तो एक साल का यक़ीनी है, क्यूँ के आम तो पर सवा साल में दांत आते हैं,

और बड़े जानवर में निचे दरमियान के दो दांत दूसरे दांतो के मुक़ाबले में बिल्कुल नुमाया-अलग होते है, इसतौर पर के वह ऊपर से थोड़े टेढ़े या चोडे और पीले होते है, आम तौर पर ढाई साल में आते हैं, और दूधिये दांत सब एक जैसे और एकदम सफ़ेद होते है।

लेकिन अगर किसी जानवर के पक्के दांत न आये हो लेकिन यक़ीनी तौर पर उसकी उमर क़ुरबानी के लायक होने का पक्का ईल्म हो तो उसकी क़ुरबानी भी दुरुस्त है।

📗फतावा रहीमियह
📘आलमगीरी ५/११४

नोट: आजकल सिर्फ दांत देखकर बड़े जानवर खरीद लिए जाते है दूधिये दांत तो हर जानवर में होते है, पकके दांत की पेहचान ज़रूरी है।

👉मेसेज के साथ बड़े जानवर के दांतो की इमेज भेजी जा रही है उसे गौर से देखें।

و الله اعلم بالصواب

✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.