जहेज़ और शादी की बुराइयां को ख़त्म करने के तरीके
⭕ आज का सवाल नंबर -३२२१ ⭕
हमारे मुआशरे में जहेज़, निकाह के रस्मो रिवाज और फ़ुज़ूल खर्चियाँ फेली हुई है, उन को बंध कैसे किया जाए ?
🔵 जवाब 🔵
حامدا و مصلیا مسلما
उलामा ए किराम के मशवरे से उस के चंद तरीक़े पेश किये जाते है, हर तरीक़े पर अमल कर के अल्लाह से दुआ का एहतमाम किया जाए।
१। हम खुद जहेज़ न लेने पर और सादगी से निकाह पर अमल करना शुरू कर दे, ऐसे चंद हज़रात शुरू कर देंगे तो आहिस्ता आहिस्ता ये अच्छा तरीक़ा हमारे मुआशरे में चल पडेगा। लोग कहते कौन अमल करता है ? उन की तलाश हम से पूरी हो जाए।
२। उलामा ए किराम और चंद इज़्ज़तदार, बा असर लोगोको मिल कर एक जमात बनाये जिन के यहाँ शादी आनेवाली हो, पहले ही से उन के घर की खास मुलाक़ात ऐसी करे जिन में औरते भी परदे में बेठकर उन की बात सुने, और उन को समझाया जाए।
३। जमात और बिरादरियों के ज़िम्मेदार एलान कर दे के शादी में इस पर अमल करना हर एक को ज़रूरी होगा।
४। जिन बा असर और मालदार लोगों ने निकाह सादगी से किये है उन की खुब तारीफ की जाये और उन के इस क़दम और मिसाल को खुब आम किया जाये और पेश किया जाए।
५। हर मस्जिद में तिन जुमआ तक इसी मव्जूआ पर बयान किये जाए।
६। जिन लोगों की शादी क़रीब में होनेवाली है उन लोगों को उन के घर वालों के साथ बुलाकर एक रोज़ का खास प्रोग्राम किया जाये और उन में अकाबरीन अल्लाह वालों से बयानात कराये जाए।
७। समझने के बावजूद जो न माने ऐसे लोगों का बायकाट किया जाये, यानि उन की ख़ुशी गमी में आना जाना और उन से बातचीत वगैरह ताल्लुक़ात ख़त्म कर दिए जाए।
८। उलामा किराम और मस्जिद के इमाम और क़ाज़ी हज़रात एलान कर दे के जो रस्मो रिवाज से निकाह करनेवाला है हम उन का निकाह नहीं पढायेंगे।
९। गरीब लोगों के इनफिरादि और इज्तिमाई निकाह का इंतिज़ाम कर के सादगी से निकाह कराये जाये, जिस में घरेलु ज़िंदगी के इस्लामी तरीक़े की तालीम भी दी जाए।
१०। इस मवज़ूअ पर सोशयल मीडिया के ज़रिये मेसेज,ओडीओ, वीडियो और मज़ामीन अपलोड किये जाये और उसे खुब शेयर- फॉरवर्ड किया जाए।
و الله اعلم بالصواب
📑मुस्लिम पर्सनल लॉ की तजवीज़ से माखूज़
و الله اعلم بالصواب
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌 उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा व सेक्रेटरी जमीयते उलमा सूरत शहर, गुजरात, इंडिया