७ बकरे बेहतर के एक पाड़ा ? ऊंट बेहतर के उतनी कीमत का बकरा ? सातवां हिस्सा बेहतर या बकरा ?

७ बकरे बेहतर के एक पाड़ा ? ऊंट बेहतर के उतनी कीमत का बकरा ? सातवां हिस्सा बेहतर या बकरा ?

⭕आज का सवाल नंबर ३२४१⭕

बड़े छोटे जानवर में इसी तरह बड़े में सातवां हिस्सा बेहतर या उतनी क़ीमत का बाकरा बेहतर है ?
किन जानवरों की क़ुरबानी करने से सवाब ज़्यादह मिलता है तफ़सील से बताये ?

🔵जवाब🔵

حامدا و مصلیا مسلما

मिसालों के साथ आप के सवालों का जवाब दिया जाता है।

(१) सात आदमियों ने मिल कर ₹७००० में १ गाय/भैंसा ख़रीदा और दुसरे सात आदमियों ने मिल कर ₹१०,००० में ७ बकरें ख़रीदे तो अलग अलग बकरे खरीदने वालों की क़ुरबानी बेहतर है।

(२) ₹१५००० में एक बकरा मिलता है, और इसी तरह ₹१५००० में ऊँट मिलता है, तो ऊँट ख़रीद कर उस की क़ुरबानी करने में सवाब ज़्यादह है, और बाज़ उलामा के नज़दीक बकरे की क़ुरबानी में सवाब ज़्यादह है; इसलिये उस का गोश्त उम्दा होता है।

(३) ऊँट की क़ीमत ₹१५०००, और बकरे या बकरी की क़ीमत ₹१६०००/- है, तो उस वक़्त बकरा या बकरी की क़ुरबानी में सवाब ज़्यादह है।

(४) खस्सी किया हुवा जानवर गैर खस्सी से बेहतर है।

(५) बकरे की क़ीमत ₹१५००० है, गाय, भेंस और ऊँट का सातवा हिस्सा भी ₹१५००० के हिसाब से है, दोनों के गोश्त का अंदाज़ह भी बराबर है तो उस वक़्त बकरे की क़ुरबानी में सवाब ज़्यादह है, और अगर बड़े जानवर के सातवे हिस्से में गोश्त ज़्यादह है, तो सातवे हिस्से की क़ुरबानी करने में सवाब ज़्यादह है।

📗क़ुरबानी के फ़ज़ाइल व मसाइल सफा १०९, ११०
📕आलमगीरी ५/३७०

खुलासा
जिस में गोश्त ज़्यादा भी और अचछा भी हो वह क़ुरबानी उस से बेहतर है जिस में गोश्त कम, या ज़्यादा लेकिन अच्छा नहीं।और गोश्त और क़ीमत बराबर हो तो छोटा जानवर अच्छा, गोश्त अच्छा हो और क़ीमत बड़े जानवर के मुकाबले में थोड़ी ज़्यादा हो तो छोटा जानवर थोड़ी क़ीमत के इज़ाफ़े के साथ बेहतर।

و الله اعلم بالصواب

✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.