आइब्रो बनाना




Language

Click below for languages:

 

आइब्रो बनाना

⭕आज का सवाल न.३४२६⭕

अगर शोहर बीवी से भंवें-आइब्रो बनाने पर ज़िद करे तो बीवी के लिए शोहर की रज़ामंदी के लिए भंवें बनाना जाइज़ है ?

🔵जवाब🔵

حامدا و مصلیا و مسلما

अगर भँवों के बाल ज़यादा होने की वजह से बदनुमा -ख़राब मालूम होते हो तो मुनासिब अंदाज़ में उस को दुरुस्त करने में कोई हरज नहीं, लेकिन फाहिश-बाज़ारी औरतों की तरह उस को (बारीक़) करने की इजाज़त नहीं (ऐसी औरतों पर हदीस में लानत आयी है)

📗किताबुंन नवाज़ील १५/४७५.

و الله اعلم بالصواب

✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.