ज़ुहूरे हज़रत महदी २०२४ में होगा?




Language

Click below for languages:

 

ज़ुहूरे हज़रत महदी २०२४ में होगा?

⭕आज का सवाल नं. ३३८७ (पार्ट-२)⭕

एक मज़मून ” ज़ुहूरे मेहदी के आसार और कुर्आन” सोशल मीडिया में घूम रहा है जिस में मुख़्तलिफ़ हवालो और बुन्यादों को पेश करके ये दावा किया गया है के दो तिन सालों में हज़रत मेहँदी का ज़ुहूर होगा। और ये दावा किया गया है के २०२४ या २०२५ में हज़रत मेहँदी का ज़ुहूर मुमकिन है , यहाँ तक के पीरे तरीक़त हज़रत मौलाना पीर ज़ुल्फ़िकार साहब नक्शबंदी मदद जिल्लुहुल आली की तरफ ये बात मनसूब की गयी है के उन्होंने हरम शरीफ़ में क़सम खा कर कहा के २०२५ में हज़रत मेहँदी का ज़ुहूर होगा।

🔵 जवाब 🔵

حامدا و مصلیا مسلما

हज़रत मेहँदी के ज़ुहूर से पहले मुसलमान और रूम के ईसाइ मिल कर अपने दुश्मन से जंग करेंगे,
उसके बाद इसाइयों का दावा होगा के ये फ़तह सलीब- क्रॉस की वजह से मिली है, तो मुसलमान कहेंगे के ये फतह अल्लाह के फज़ल से मिली है,
और मुसलमान सलीब को तोड़ देंगे,
जिस की वजह से ईसाई मुआहदा तोड़ कर मुसलमानों से जंग करेंगे और ये बहुत ही खतरनाक जंग होगी।

मुस्लिम बादशाह की शहादत के बाद ईसाइ मुल्के शाम पर क़ब्ज़ा कर लेंगे और उनकी हुकूमत खैबर तक फेल जाएगी।
(तर्जमानुससुन्नह ३७३/४)

अब तक ऐसी कोई जंग हुई नहीं, और अभी जब के सब के सब  मुसलमानो के खिलाफ ही मुत्तहिद है, रूम के नसारा का मुसलमानों के साथ मुत्तहिद- एक हो कर दुश्मन से मुक़ाबला करना और फिर खुद उनमे आपस में जंग छिड़ जाना और रूम के नसारा का मुल्के शाम से खैबर तक हुकूमत क़ाइम कर लेना ये सब कुछ अब से सिर्फ २ साल में मुमकिन है ??

हालात की रौशनी में ऐसा अक़ल तो तस्लीम नहीं करती है।

و الله اعلم بالصواب

✍🏻 मुफ्ती आरिफ बिल्लाह कासमी
✍🏻 मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.