Language
Click below for languages:
दशेरा के दिन फाफड़े जलेबी खाने का हुक्म
⭕आज का सवाल नो।३३७४⭕
दशेरा के दिन फाफड़े जलेबी हमारे हिन्दू भाई कसरत से खाते है उन की देखा देखि मुस्लमान भाई भी इस दिन खाते है तो इस के खाने का क्या हुक्म है?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا مسلما
प्राचीन- पुराने हिन्दू धर्म के शास्त्रों-किताबों के मुताबिक़ अगर पुरे दिन उपवास- रोज़ा रखते है तो बेसन से बनी हुई चीज़ खाना ज़रूरी होता है ।
रामजी को शश कुली- जलेबी पसन्द थी और हनुमानजी को बेसन से बनी चीज़ पसन्द थी । इस से पता चला के उस दिन इस के खाने में मज़हबी हैसियत है और इस्लाम दूसरे मज़हब की चीज़ों की मुशाबेहत- कॉपी करने से मना करता है लिहाज़ा उस दिन मुसलमानो को जलेबि और फाफड़े खाने से बचना चाहिये।
(गूगल पर सर्च कीजिये दशेरा में लोग जलेबी फाफडा क्यों खाते है ?)
و الله اعلم بالصواب
✍🏻 मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
✅®️ तस्दीक हजरत मुफ्ती कासिम मला दा। ब। सदर मुफ्ती दारुल इफ्ता वल इरशाद गोधरा।