मांग निकालने की सुन्नत
⭕आज का सवाल नंबर :: ३३५५⭕
सर में मांग कहाँ से निकालना सुन्नत है ?
मर्द औरत दोनों के लिए बताने की गुज़ारिश.
🔵आज का जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
नाक के मुक़ाबिल दरमियान से मांग निकलना मर्दों और औरतों दोनों के लिए सुन्नत है. दाएं (राईट ) या बाएं (लेफ़्ट ) मांग निकलना इस्लामी तरीक़ह नहीं है.
📔दाढ़ी और अंबिया की सुन्नतें सफा ९३
हज़रत मुफ़्ती सईद साहब पालनपुरी डा.ब.
शैखुल हदीस दारुल उलूम देवबंद
📗फतावा कास्मियाह २३ /५८५
واللہ اعلم
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.