हज़रत महदी रदि. की पेहचान




Language

Click below for languages:

 

हज़रत महदी रदि. की पेहचान

⭕आज का सवाल नंबर :: ३३८५⭕

मिर्ज़ा कादयानी ने कहा था के में मेहदी हूं, और शकील बिन हनीफ़ नामी शख्स भी दावा करता है के में मेहदी हूं।

तो हमें कैसे पता चले के असल मेहदी कोन है ?

🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا مسلما

अहादीस, सहाबा रदिअल्लाहु अन्हुम के आसार, और अक़्वाले ताबीइन, इन तमाम की रौशनी में हज़रत मेहदी रदिअल्लाहु अन्हु की सहीह पेहचान हो उस के लिए हमारे अकाबरीन ने उन के हालात लिखे है, जिन में से उन का नाम और नसब पेश किया जाता है।

आप का मुबारक नाम मुहम्मद होगा,
आप के वालिद का नाम अब्दुल्लाह होगा,
आप का ख़ानदानी तअल्लुक़ अहले बैत याने बनू हाशिम से होगा,
आप अपने वालिद की तरफ से हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलय्हि वसल्लम की साहबज़ादी हज़रत फ़ातिमा के बेटे हज़रत हसन रदिअल्लाहु अन्हु की अवलाद में से होंगे,
और वालिदा की तरफ से हज़रत हुसैन रदिअल्लाहु अन्हु शहीदे क़र्बला की अवलाद में से होंगे।

📚(ज़ुहूरे मेहदी कब, कहाँ, और किस तरह सफा ११३
बा हवाला अबू दाऊद २/५८९ हदीस नंबर ४२९९ वग़ैरा)

हदी’स में है के महदी का रंग सांवला होगा और दुब्ला पतला लम्बा बदन होगा।
📗मुन्तख़ब कंज़ुल उम्माल मुसनदे अहमद के हाशिये पर ६/३४

दूसरी हदीस में है के महदी मेरी अवलाद में से है जो चौडी पेशानी और पतली नाक वाले होंगे।
📗अबू दाऊद २/५८८

दूसरी हदीस में है के वह ज़मीन को ईसी तरह अदलो इन्साफ से भर देंगे जिस तरह वह जुल्मो सितम से भरी हुई थी, वह (इतने) साल ज़िन्दा रहेंगे, (ये फरमान के बाद)आप सल्लल्लाहु अलय्हि वसल्लम ने (पांचो उंगलिया फेलाते हुवे) बाएं हाथ को खोल दिया और दायें हाथ की दो उंगलिया (शहादत की ऊँगली और अंगूठे) को खोल दिया और बाकी तिन उंगलिया बांध रखी (गोया कुल सात उंगलिया खोल दी)
यानी सात साल हुकूमत करेंगे।
📗(मुसतदरक हाकीम ४/६०० नंबर ८६७०)

📚ज़हूरे महदी कब, कहाँ, किस तरह ? सफा १२५

و الله اعلم بالصواب

✍🏻 मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.