Language
Click below for languages:
खाने के शुरू और आखीर में नमकीन
⭕आज का सवाल नो।३३८०⭕
अगर दस्तरख़ान पर मुख़्तलिफ़ क़िस्म के खाने हो, मसलन मीठा ,नमकीन-खारा तो शुरूआत किस से करे और ख़त्म किस पर करे?
मसनून तरीका क्या है ? हर का जवाब हवाले के साथ दे।
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا مسلما
नमकीन-खारे से शुरूआत करे और नमकीन ही पर ख़त्म करे, इससे मैदे पर अच्छा असर पड़ता है सेहत के लिए ज़्यादा मुफ़ीद है ।
नोट:- ये अदब है वाजिब और फ़र्ज़ नही, जो शख्स अमल करेगा अजर-सवाब का मुस्तहिक़ होगा और जो कोई इसके खिलाफ वर्ज़ी करेगा क़यामत के दिन इस पर कोई पूछ۔गज न होगी۔
📗फतवा महमूदिया १८/४६
📘बहला फ़तवा आलमगीरी ५/३३७
📑 ऑनलाइन फ़तवा दारुल उलूम देवबंद
و الله اعلم بالصواب
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.