इमाम रुकुअ में हो तो तकबीरे तहरीमा कहने में एक आम गलती




Language

Click below for languages:

 

क़याम कितनी देर का फ़र्ज़

⭕आज का सवाल २००१⭕

जब इमाम रुकूअ में होता है तो बाज़ लोग तक्बीरे तहरीमा झुक कर केह कर रुकूअ कर लेते है, इस तरह जमात में शिरकत सहीह है ?

🔵जवाब🔵

حامدا و مصلیا مسلما

खड़े होने की हालत में तक्बीरे तहरीमे केहना फ़र्ज़ है।
लिहाज़ा जो लोग इतना झुक कर तक्बीरे तहरीमा कहते है जिस में घुटनो तक हाथ पहोंच सकते हो तो इस तरह नमाज़ नहीं होती है।

📕फ़तावा रहीमियाह

و الله اعلم بالصواب

🌙🗓 हिजरी तारीख़ :
१३ / जमादीउल आखर ~ १४४१ हिजरी

✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌 उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा व सेक्रेटरी जमीयते उलमा सूरत शहर, गुजरात, इंडिया