औरतों के मजमे में खाना कौन खिलाये?




Language

Click below for languages:

 

औरतों के मजमे में खाना कौन खिलाये?

⭕आज का सवाल ३४१६⭕

शादी में औरतों के मजमे में मर्द लोगों का अंदर तक खाना खिलाना कैसा है ?
कयूं के औरतों को बराबर खिलाते नहीं आता तो वह खाने का बिगाड बहुत करती है।

🔵जवाब🔵

حامدا و مصلیا مسلما

शादी में औरतों के मजमे में मर्द का खिलाना जाइज़ नहीं। मर्द जितनी नामहरम औरतों को देखेगा और औरतों की जितनी नामहरम मरदों के सामने बेपर्दगी होगी उसका गुनाह खिलाने वाले मरदों को और इस की इजाज़त देने वाले ज़िम्मेदार को भी होगा।

रही बात औरतों को खिलाते नहीं आता तो ये शैतानी धोका है, इसी औरत के हाथ से मां, बहन और बीवी की शकल में पूरी ज़िन्दगी खाया है, उस वक़्त कोई ऐतराज़ नहीं हुआ, और औरत को गाइड कर के आज बड़े बड़े काम लिए जा रहे है, तो खिलाना तो मामूली काम है, लिहाज़ा औरतों के मजमे में मरदों को खिलाने हरगिज़ इजाज़त नहीं।

و الله اعلم بالصواب

✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया