Language
Click below for languages:
इमाम से पहले कोई रुक्न अदा कर लेना
⭕आज का सवाल नंबर ३४००⭕
अगर कोई मुक़्तदी इमाम से पहले सज्दे में चला गया तो उस की नमाज़ अदा हुई या नहीं?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا مسلما
अगर वह सज्दे में ही रहा और अपने इमाम को सज्दे में पा लिया तो नमाज़ हो गई।
अगर इमाम के सज्दे में पहोंचने से पहले ही अपना सर सज्दे से उठा लिया, यानि इमाम के साथ उस सज्दे में शिरकत बिल्कुल नहीं हुई तो वह सज्दा अदा नहीं हुवा, फिर उस इमाम के सज्दा करने के बाद उस इन्फिरादि -अकेले में किया हुवा सज्दा उसी नमाज़ में दोहराया भी नहीं और इमाम के साथ नमाज़ पूरी कर ली तो उस की नमाज़ फ़ासिद हो गई।
📗किताबुल मसाइल १/४००
बा हवाला तहतवी सफा १८५से माखूज़
و الله اعلم بالصواب
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.