Language
Click below for languages:
उधार से दी हुवी मुद्दत से जल्दी पैसे वसूल करने के लिए कुछ परसेंट कम कर देना
⭕आज का सवाल न. ३३९८⭕
मेरा एक आदमी के पास १०००० रूपया लेना माल का लेना बाक़ी है, लेकीन उसको माल मैंने १ महीने की मुद्दत तय कर के बेच था.
मुझे अभी पैसो की ज़रूरत है, तो में उसे ५% कम कर देने की लालच दे कर इस शर्त पर देना के अपना पेमेंट मुझे १५ दिन में दे दो, तो ये जल्दी वसूल कर के ५% कमी कर सकता हुँ ?
और खरीदार के लिए ये कम किया हुवा पैसा जाइज़ है ?
🔴जवाब🔴
حامدا ومصلیا ومسلما
मज़्कूरह सूरत में १५ दिन जल्द पेमेंट वसूल करने के लिए मुद्दत के बदले में लेस-पैसा कम वसूल करना सूद- इंटरेस्ट की सूरत है लिहाज़ा हराम है.
📗क़ुदूरी सफा १३४ बाबूस सुलही से मुस्तफ़द
📙अहसनुल फतावा ७/१८०
आप की दरखास्त पर लैस-कम देने की शर्त के बगैर जल्दी दे दें तो आप खुद ही अपनी ख़ुशी से पैसा जितना कम करना चाहो कर सकते हो, लेकीन जल्द देने की पहले से शर्त लगाना फिर जल्द वसूल होने पर टाइम के बदले पैसे कम करना जाइज़ नहीं.
खरीदार के लिए ये मज़ीद फ़ायदा सूद है.
📘किताबुल फतावा ५/२१७
و الله اعلم بالصواب
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.