नायलोन और बारीक़ कॉटन के मोज़े पर मसह का हुक्म




Language

Click below for languages:

 

नायलोन और बारीक़ कॉटन के मोज़े पर मसह का हुक्म

⭕आज का सवाल नंबर ३४२४⭕

किस तरह के मोज़े पर मसह करना जाइज़ नहीं ?

🔵जवाब🔵

حامدا و مصلیا مسلما

आजकल स्कूल दफ्तर वग़ैरा में पहने जाने वाले नायलॉन या बारीक़ सूती- कॉटन के मोज़े पर मसह करना जाइज़ नहीं।
टलवा- शॉल चमड़े का और ऊपर का हिस्सा गाढ़े उन या कॉटन का हो तो उस में भी इतना मोटा होना ज़रूरी है की पानी पैर तक उस में से दाखिल न हो सके, और बगैर बांधे या बगैर लास्टिक के पिंडली पर ठहर सके।
अगर ऐसे मोज़े न हो तो उस पर मसह सहीह न होगा।

📗मसाइल अलल खुफ्फैन से माखूज़

و الله اعلم بالصواب

✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.