पहले कुरता पहनना सुन्नत या सलवार
⭕आज का सवाल नो।३३५८⭕
कपडे पहने तो पहले आम तौर पर इज़ार-सलवार पहले पहनी जाती है लेकिन एक आलिम से सुना के पहले क़मीस-कुर्ता पहनना चाहिए क्या ये बात हदीस से साबित है?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا مسلما
जी तबरानी की रिवायात में है जिस को अल्लम्ह इब्ने हजार असकलानी सहीह क़रार दिया है।
(अल इसाबह ७/१२०)
अँबिया अलैहिस्सलाम तहबन्द-लुंगी से पहले कुर्ता पहनते थे।अल्लम्ह मानवी रहमतुल्लाहि अलैहि इस से शरह में लिखते है के अँबिया अलैहिस्सलाम सरवाल से पहले क़मीस पहनना पसन्द करते थे और उस को पहले पहेनने का एहतेमाम करते थे इसलिए के ये पुरे बदन को ढंकता है और सरवाल सिर्फ निचे के हिस्से को ही ढंकता है लिहाज़ा अगर सतर पर किसी की नज़र पडने का खतरा न हो तो पहले कुर्ता पहनना चहिये।
कल मुजमल कबीर २२/८४३
फैज़ुल क़दीर २/५३२
उस्ताज़े मुहतरम हज़रत शैख़ तल्हा मान्यर मक्की सुम्मा सुरति द।ब। की तहक़ीक़ से माखूज़।
و الله اعلم بالصواب
✍🏻 मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन हनफि
🕌 उस्ताज़े दारुल उलूम,
रामपुर सुरत, गुजरात, इन्डिया।