Language
Click below for languages:
लड़की वालों की तरफ से वलीमा
⭕आज का सवाल नंबर ३४०९⭕
लड़की वाले को वलीमा करना कैसा है?
सुना है के हराम है, उन की दावत नहीं खानी चाहिए ?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
लड़की वालों की तरफ से लड़के वालों के मुकाबले में वलीमा करना साबित नहीं।
हां अगर लडके वाले लड़की को लेने या शादी में शिरकत करने बतौरे मेहमान आये हो, और उन को बुलाया भी गया हो, फिर वह खाना कहाँ खाएंगे,
मेहमान का इकराम करना तो शरीअत का हुक्म है, हुज़ूर ﷺ अपनी बेटी के यहाँ जाते थे तो बेटी आप ﷺ की खातिर तवाज़ोअ करती थी,
लिहाज़ा उन मेहमानो के खिलाने का इंतिज़ाम कर सकते है।
📗फतावा महमूदिया १२/१४२
लेकिन आजकल लड़के वालों की तरह लड़की वाले भी बड़े खाने की दावत करते है, ये खाना खानदानी दबाव से या लड़के वालों की ज़बरदस्ती या शर्म में डालकर कराया जाता हो तो उसका खाना जाइज नहीं।
و الله اعلم بالصواب
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.