लेंस लगाकर वज़ू करना









⭕आज का सवाल नंबर ३३२०⭕

आंखों में लेंस लगे हुवे होने की हालत में वज़ू किया जाये तो वज़ू सहीह होगा या नहीं?

🔵जवाब🔵

حامدا و مصلیا مسلما

वज़ू सहीह हो जाता है क्यूँ के वज़ू और ग़ुस्ल में आँख की बहार से धोना काफी है, अन्दर पानी डालना ज़रूरी नहीं बल्कि मुनासिब भी नहीं।

📗असरे हाज़िर के पेचीदह मसाइल और उन का हल १/१९३ से माखूज़

و الله اعلم بالصواب

✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.