Language
Click below for languages:
दिवाली और उन के नए साल की मुबारकबादी देने का हुक्म और जाइज़ शकल
⭕आज का सवाल न.३३९३⭕
दिवाली की मुबारकबादी देना जाइज़ है?
मे हिन्दू भाइयों की कंपनी में जॉब करता हूँ तो उन को कैसे विश करूँ? उन को मुबारकबादी न दे तो उन को बुरा लगता है मुफ़्ती साहब कोई जाइज़ सूरत हो तो रहनुमाई फरमाने की दरखास्त.
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
अगर मुबारक बादी देना जरूरी हो तो दिल में इन की इस रस्म को बुरा समझते हुवे, ऐसे जुमले से उन को मुबारकबादी दी जाये जिस से न उन के तेहवार की अज़मत हो न उन के जुमलों और रस्म से मुशाबेहत तो गुंजाईश मालूम होती है,
मसलन ये जुमला कहा जाये
दिवाली के इस मौके पर आप को हर काम में सहीह रास्ता मिले.
दिल में सहीह रस्ते से उन की हिदायत मुराद ली जाये.
या नया साल आप के दोनों जहाँ की कामयाबी का ज़रिया बने.
दिवाली के मोके पर ईश्वर आप के भविस्य-फ़िचर को रोशन-प्रकाशित करे.
इंग्लिश में ये कह दे या इंग्लिश may your path be enlightened वगैरह दुआ के जुमले कह दिए जाये.
📘फतावा महमूदियाः १९/५६७
📗फतावा बज़्ज़ाज़ियाह ६/३३४ से मुसतमबत.
و الله اعلم بالصواب
✏मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.