ब्यूटी पार्लर में जाकर मेकअप करना




Language

Click below for languages:

 

ब्यूटी पार्लर में जाकर मेकअप करना

⭕आज के मसाइल नो।३४२५⭕

कया औरतें शादी के मौके पर ब्यूटी पार्लर में जा कर मेकअप करवा सकती है?

🔵जवाब🔵

حامدا و مصلیا مسلما

ब्यूटी पार्लर में जाने के लिए नए निकले हुवे फैशन अपनाने से औरतों के चेहरे,ज़िस्म और बालों का क़ुदरती हुस्न ख़त्म हो जाता है और उस के बहुत से नुक़सानात भी होते है।

इस सिलसिले में काहिरह-मिस्र मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर अब्दुल मुनीम साहब का मज़मून बड़ी फ़िक्र बढाने वाला है ,वोह लिखते है:”ईस तरह ब्यूटी पार्लर जाकर बालों की सेटिंग कराना,यूरोप के फेशन के लिहाज़ से मुख़तलिफ़  रंगों से उन्हें रंगना,बालों को झरने और उन के अन्दर स्टाइल देने के लिए  अलग अलग बनावटी तरीक़े इस्तिमाल करना और रासायनिक दवा का इस्तिमाल करना जीन में ऐसे केमिकल भी  होते है जो बालों को सख्त नुक़्सान देने वाले होते है ।

किसी भी औरत को ऐसी चीज़ का इस्तिमाल मुनासिब नहीं क्यूँ के ये बालों के लिए सख्त नुक़्सान देने वाला है ख़वातीन को ऐसे मेकअप से बचना चाहिये।

(इस्ला हे मुआशरह सफा ११३
बा हवाला तुम्हारा ख़ुसूसी मुआलिज रिसाला)

 

हमारी बहुत सी औरतों को ये मालूम भी नहीं है के उन के सर के बालों को खींच तांन करने के क्या क्या नुक़सानात है?
क्यूँ के बालों को खींच तान करने का मतलब ये है के उन की जड़ों पर ज़ोर डाला जाये और खून की खास मिक़्दार को जड़ों में न पहुंचने दिया जाये, जिससे बालों की जड़ें कमज़ोर हो जाती है, और बाल जल्दी गिर जातें है।

जिस का नतीजा ये होता है के ब्यूटी पार्लर में फेसियल, हेयर कटिंग, थ्रीडिंग, वेक्सिंग, ब्लीचिंग करवा कर आईब्रो और उपरलोज बनवा कर बनठन कर निकलने वाली औरतें चंद दिनों तक बहुत अच्छी भी लगती है, लेकिन उसके बाद ज्यों ज्यों उसका असर ख़त्म होता जाता है फिर २५ साल की लड़की ४० साल अगर नहीं लगती तो ५० साल की ज़रूर लगती है।

और गुनाह का ये असर ज़रूर होता है के शोहर के दिल में मुहब्बत की जगह नफरत बेठती रहती है।।

📘इस्लाहे मुआशराह सफा ११३ बा हवाला
📗तुम्हारा ख़ुसूसी मुआलिज रिसाला)

و الله اعلم بالصواب

✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.