मशीन या झटके का गोश्त खा लिया तो क्या करें?




Language

Click below for languages:

 

मशीन या झटके का गोश्त खा लिया तो क्या करें?

⭕आज का सवाल नंबर ३३९९⭕

हमारे एक हिंदू दोस्त ने गोश्त की बिरयानी की दावत की, अपने दो दोस्तों को भी दावत में ले गया, दस दिन के बाद पता चला के हमें झटके का गोश्त खिलाया था तो अब क्या करें?

🔵जवाब🔵

अब शर्मिंदा हो कर खुदा के सामने तौबा इस्तिगफ़र करें, जिस ने जानबुझ कर झटके का गोश्त खाया है या खिलाया है वो बड़ा मुजरिम और सख्त गुनहगार है।

नहा-धो कर पहले दो रकात नमाज़ तौबा की नियत से पढ़े, फिर खुदा के सामने रोए गिदगिदाए के: ए अल्लाह मेरे इस जुर्मे अज़ीम को मुआफ़ फरमा, कभी भी ऐसी हरकत नहीं करूंगा और जिनको ये खिलाया है उनसे भी मुआफ़ी मांगे।

जब सच्चे दिल से तौबा होती है तो अल्लाह ता’ला तौबा क़बूल फरमा लेते हैं।

📗फतावा महमूदिया 18/88

الله اعلم بالصواب

✍🏻 मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन हनफ़ी
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम,
रामपुर सूरत, गुजरात, भारत