Language
Click below for languages:
क़ब्र पर खड़े रेहने का तरीक़ा
⭕आज का सवाल नंबर ३३७६⭕
कब्रों पर इसाले सवाब के लिए जाएँ तो हमें कहाँ खड़े रेहना चाहिए?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا مسلما
कब्रों पर उस के सिरहाने इस तरह खड़ा रहे के हमारी पीठ क़िब्ले की तरफ हो और हमारा चेहरा मैय्यत के चेहरे की तरफ हो।
अगर हमारा रख क़िब्ले की तरफ होगा तो उस तरफ मैय्यत की पीठ होगी तो मैय्यत को पता नहीं चलेगा के कौन आया है, और पाँव या उस के बिलकुल सामने की जानिब से जाने में मैय्यत को देखने में तकलीफ होती है।
नोट: आलमे बरज़ख़ में असल रूह देखती है जिस का ताल्लुक़ जिस्म या उस की मिटटी के साथ होता है ।
📗अहवालूल मौत वल क़ुबूर
و الله اعلم بالصواب
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.