बीवी के साथ जिंदगी गुजारने की सुन्नतें व आदाब








बीवी के साथ जिंदगी गुजारने की सुन्नतें व आदाब

⭕आज का सवाल नंबर ३३५३⭕

शोहर के लिए बीवी के साथ जिंदगी गुजारने की क्या सुन्नते और आदाब है?
उस बारे में बड़ी कोताही हो रही है। तफसील से बताने की गुज़ारिश।

🔵जवाब🔵

حامدا و مصلیا و مسلما

कुरान व हदीस की रौशनी में शोहर के ज़िम्मे जो बीवी के हुक़ूक़ और सुन्नतें हैं वह हसबे ज़ैल है।

1️⃣ शोहर का बीवी के सामने अच्छी हालत में रेहना। (साफ सुथरा खुश्बूदार रहना)

2️⃣ शोहर का अपनी बीवी को वोही चीज़ खिलाना जो खुद खा रहा हो।

3️⃣ औरत को उसी में`यार-केटेगिरी के कपड़े पहनाना जिस में`यार के खुद पहन रहा हो।

4️⃣ नरमी से बात करना ।

5️⃣ बीवी से हुस्ने सुलूक़ करना और उस से पहुंचनेवाली तकलीफ को बर्दाश्त करना।

6️⃣ घर के कामकाज में बीवी का हाथ बताना।

7️⃣ जाइज़ वादों को पूरा करना।

8️⃣ एक से ज़यादा बीवीयों में बराबरी करना।

9️⃣ ना मुनासिब कामों पर पहले नसीहत करना।

1️⃣0️⃣ नसीहत से फायदा न हो तो सोने सीसी की जगा को अलग करना।

1️⃣1️⃣ अगर ये तरीक़ा भी मुफ़ीद साबित न हो तो हुदूदे शरीअत में रह कर कुछ हलकी सी पिटाई करना।

1️⃣2️⃣ औरतों को उनके मुँह पर न मरना।

1️⃣3️⃣ बीवी की सहेलीयों और रिश्तेदारों का इकराम करना।

1️⃣4️⃣ उस की इज़्ज़त करे, उस से मुहब्बत करे।

1️⃣5️⃣ शरी’अत की हद में रह कर उस को राज़ी रखने कोशिश करे।

1️⃣6️⃣ उसके घरवालों को अच्छे नाम से याद करे, उन से मिलता रहे, मुख़्तलिफ़ मवाक़े और तक़रीबात-ख़ुशी के वक़्त उन की दावत करे।

1️⃣7️⃣ उसके राज़ और एब को न खोले।

1️⃣8️⃣ ज़रूरी दीनी मुआमलात की तालीम दे।

1️⃣9️⃣ रात देर तक घर से बहार न रहे।

2️⃣0️⃣ बुराई में मशहूर औरत की सुहबत से मना करे।

Pocket kharch

📕कामयाब इज़्दिवाजी ज़िन्दगी के सुनहरे उसूल सफा २८८ से २९३
📗 सुननोआदाब सफा २७२

و الله اعلم بالصواب

✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.