आयुष्मान कार्ड बनवाने का हुक्म








आयुष्मान कार्ड बनवाने का हुक्म

⭕आज का सवाल नंबर ३३६१⭕

🔵सवाल🔵

आज कल हुकूमत की जानिब से एक सिह्हत कार्ड बाँटा है जिस को आयुष्मान कार्ड भी कहते है, इस कार्ड को हुकूमत फ्री बनाती है, और इस कार्ड के ज़रिये आदमी ५ लाख तक फ्री इलाज करा सकता है।
तो क्या इस कार्ड को बनवाना दुरुस्त है या नहीं ?
अगर कोई इस को बनवाता है तो क्या वो बीमारी को दावत देता है या तवक्कुल के खिलाफ काम करता है?

🔵जवाब🔵

حامدا و مصلیا مسلما

आयुष्मान कार्ड बनवाने वालों को हुकूमत ये सहूलत देती है के अगर वो बिमार हो जाएँ तो ५ लाख तक का इलाज मुफ्त हो सकता है और ये कार्ड मुफ्त बाँटा है ये हुकूमत की तरफ से एक तावून (मदद) है।

अगर ये कार्ड झुट बोल कर न बनवाया गया हो तो इस कार्ड को बनवाने और उसके ज़रिये इलाज करने में शर’अन कोई हरज नहीं है, और न ये तवक्कुल के खिलाफ है, क्यूँ के दुनिया दारुल अस्बाब है, और अस्बाब इख़्तियार करना मना नहीं है।

(मुसलमानों को इस से फ़ायदा उठाना चाहिए ये हमारे ही टेक्स के पैसों का हक़ है)

و الله اعلم بالصواب

📘माखूज़ अज़ ऑनलाइन दारुल उलूम देवबंद वक़्फ़

و الله اعلم بالصواب

✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.