इत्र (अत्तर) लगाने का सुन्नत तरीका








इत्र (अत्तर) लगाने का सुन्नत तरीका

⭕आज का सवाल नंबर – ३३५१⭕

इत्र लगाने का सुन्नत तरीका क्या है?

🔵जवाब🔵

حامدا و مصلیا و مسلما

इत्र (अत्तर) का लगाने का सुन्नत तरीका यह है के इत्र लेकर उसे हथेली में रगड़े-मसले, फिर उसे दाढ़ी और कपडों में लगाए।

📗 सुननो आदाब सफा ५९

📘बा हवाला मजमूआ ज़वाईद् तीबी बदल वुज़ू जिल्द १, सफा २२, हदीस नंबर१२३३

दायें (सीधे, राइट) हाथ से इत्र लेकर बाएं (उल्टे, लेफ्ट) हाथ की हथेली पर डाले, उसके बाद दोनों हथेली को मल ले, और दायें (सीधी, राइट) तरफ से लगाना शुरू करे, हदीस में दायें तरफ से हर अच्छे काम की शुरूआत करना साबित है।

नोट: बाज लोग इत्र लगाने के लिए पहले हथेली की पीठ पर इत्र लेते हैं, वहां की चमड़ी नाजुक होती है, और अकसर इत्र में केमिकल आता है इसलिए वहां एलर्जी की तकलीफ हो सकती है लिहाजा वहां लगाने से बचना चाहिए।

و الله اعلم بالصواب

✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.