Language
Click below for languages:
वेसिलीन लगाने के बाद वुज़ू
⭕आज का सवाल नंबर ३४२५⭕
सर्दी के मौसम में जिस्म के अअज़ा पर वेसिलीन लगाता हूं , वुज़ू में पानी से धोने के बाद चिकना पन बाक़ी रह जाता है, चिकनाहट को साबुन से न धोया जाये तो वुज़ू होगा या नहीं ?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
पूछी हुयी सूरत में वेसिलीन की तेल (आयल) जैसी चिकनाहट का साबुन से निकालना ज़रूरी नहीं है, चिकनापन बाक़ी रहने के बावजूद वुज़ू सहीह है.
📗आलमगीरी जिल्द १/सफा ५ से माखूज़.
و الله اعلم بالصواب
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.