तिजारती सामान से कंपनी वाला गिफ्ट निकाल कर बेचना








तिजारती सामान से कंपनी वाला गिफ्ट निकाल कर बेचना

⭕आज का सवाल नंबर ३३६२⭕

🔵सवाल🔵

कभी ऐसा होता है के कंपनी से कोई चीज़ खरीदते है तो वो कभी उस चीज़ के साथ कोई गिफ्ट भी दे देते है।
क्या वो गिफ्ट निकाल कर गाहक (कस्टमर) को बेच सकते हैं?

🔵जवाब🔵

حامدا و مصلیا مسلما

मारूफ व मशहूर कम्पनीयां ऐसे गिफ्ट गाहक के लिए ही रखती है, और वो गिफ्ट असल माल के साथ ही पैक की हुई होती है,
लिहाज़ा उन्ही कंपनी की तय की हुई स्कीम और शराइत के ऐतिबार से बेचना चाहिये, अगर निकलेगा तो ये कंपनी और गाहक के साथ धोखा होगा, जो के नाजाइज़ है।

अल्बत्ता अगर दुकानदार गाहक को बता दे के इस चीज़ के साथ गिफ्ट था जो मैने निकाल लिया है, या कंपनी की तरफ से इस बात की सराहत हो के ये गिफ्ट दुकानदार के लिए है तो धोखा न होने की वजह से उसे निकालना जाइज़ है।

📘 रद्दुल मुहतर ८६/५
अल फ़तवा हिंदियाः १३५/३
सहीह मुस्लिम ९९/१ हदीस नंबर १६४

📘 माखूज़ दारुल इफ्ता जामितुररशीद, फतवा नंबर ७२८२० से माखूज़

و الله اعلم بالصواب

✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.